कोडरमा: पटना से रांची (Patna to Ranchi) के बीच सोमवार 12 जून को गया, कोडरमा (Koderma) और बरकाकाना (Barkakana) के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का ट्रायल रन किया जाएगा।
इसके बाद इसी महीने ट्रेन का परिचालन भी शुरू होने की संभावना है।
यह ट्रेन पटना जंक्शन (Patna Junction) से सुबह 06.55 बजे खुलकर 08.20 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे रांची पहुंचेगी।
वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से 14.20 बजे खुलकर 19.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 19.10 बजे खुलकर 20.25 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा
वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा।
रेलवे हाजीपुर जोन (Hajipur Zone) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा।
ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी
इसलिए रेल प्रशासन ने यह अपील की है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें।
साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें। जानकारी के अनुसार पटना के बाद जहानाबाद में इसका पहला ठहराव होगा।
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, गया, रांची के अलावा दानापुर मंडल के अंतर्गत जहानाबाद तथा धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा, हजारीबाग टाउन में ठहराव का प्रस्ताव भेजा था। यह हाई स्पीड वाली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।