न्यूज़ अरोमा दुमका: झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने पर दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति ने आर्शीवाद यात्रा निकाल कर सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया।
साथ ही इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रवक्ता सुनीता सोरेन ने सीएम की लंबी उम्र के लिए दिसोम मांझी थान में मरांग बुरु, पिलचू हड़ाम एवं पीलचू बूढ़ी की पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम एवं मुखिया संघ जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा, जेसीएम अध्यक्ष सिद्धोर हांसदा एवं प्रो. सत्यम कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दिसोम मांझी थान से धन्यवाद यात्रा निकाली गई, जहां परांपरिक पोशाक में आदिवासी महिला-पुरुषों नगर भ्रमण करते हुए हेमंत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया गया।