Tribal Organizations United Over Diuri temple: बुधवार को राजधानी रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर (Diuri Temple) में मालिकाना हक को लेकर आदिवासी समुदायों ने पातरा सड़क स्थित मैदान में बड़ी संख्या में जुटे।
धर्मगुरु ने सरकार की बातों को खारिज करते हुए आदिवासी जनाक्रोश रैली करने का निर्णय लिया।
मंदिर परिसर में किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी
इस बीच यह जानकारी मिली है कि बुंडू एसडीओ मोहन लाल मरांडी (SDO Mohan Lal Marandi) ने दिउड़ी मंदिर परिसर के सौ मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। परिसर में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
SDO ने स्पष्ट किया कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा और आरती शांतिपूर्ण तरीके से की।