लोहरदगा: कुडू पुलिस ने गुरुवार को आदिवासी विधवा महिला (Tribal widow woman) के साथ दुष्कर्म (Rape) करने, जाति सूचक गाली देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी कुडू थाना क्षेत्र के उड़मुद्र गांव निवासी कांग्रेसी नेता सुलतान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी Abhinav Kumar ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से फरार आरोपी सुलतान की गिरफ्तार के लिए छापामारी अभियान चलाई जा रही थी।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया
इस दौरान जानकारी हुई कि आरोपी हजारीबाग जिले में एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा है। जिसके बाद थाना प्रभारी तुरंत टीम बना कर हजारीबाग पहुंची।
साथ ही वहां की पुलिस को लेकर छापामारी (Raid) कर आरोपी को गिरफ्त किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि मामले को लेकर SP R Ramkumar ने विधवा महिला से मामले की पूरी जानकारी लेकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया था।
वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार (Mantu kumar) के नेतृत्त्व टीम का गठन किया गया था।