बोकारो में आदिवासी युवकों पर चाकूबाजी, BGH में चल रहा इलाज

Digital News
2 Min Read

बोकारो: चन्द्रपुरा थाना के अंतर्गत चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन (Chandrapura Railway Station) के समीप तीन आदिवासी युवकों पर हुई चाकूबाजी से आक्रोशित आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक हथियार (Traditional Weapons) के साथ सोमवार को चन्द्रपुरा थाना का घेराव कर चाकूबाजी में शामिल लोगों को गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए चंद्रपुरा थाना में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) बनाए रखा जाए इसको लेकर पुलिस तत्पर है।

चाय पीने के दौरान युवक के साथ हो गई विवाद

उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा स्टेशन के पास चाय पीने के दौरान भुरसाबाद निवासी रंजीत मुर्मू,सन्तोष हांसदा और सरैयाटांड़ निवासी रवि हेम्ब्रमके साथ पिपराडीह के एक मुस्लिम युवक के साथ विवाद हो गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत चाकू बाजी तक पहुंच गई। घटना में तीनों आदिवासी युवक बुरी तरह जख्मी (Injured) हो गए। तत्काल थाने को जानकारी मिलने पर सभी घायल युवकों को डीवीसी अस्पताल लाया गया, जहां DVC अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत दो युवकों को बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) बोकारो रेफर कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चन्द्रपुरा थाना पुलिस ने तत्काल छापेमारी (Raid) कर हमला करने वाले संबंधित एक युवक को चंद्रपुरा प्रमुख के घर से गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article