भोपाल गैस पीड़ितों को मेामबत्ती जलाकर दी गई श्रृद्धांजलि

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 36 साल पहले हुई गैस त्रासदी की याद में लोगों ने यूनियन कार्बाइड के सामने स्थित भोपाल माता की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर हादसे का षिकार बने लोगों को श्रृद्धांजलि दी गई।

राजधानी में यूनियन कार्बाइड हादसे की 36वीं बरसी की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात संभावना ट्रस्ट क्लीनिक के सदस्यों ने बंद पड़े कीटनाशक कारखाने के पास बनी भोपाल माता की मूर्ति के पास हादसे के शिकार बने लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

इस साल कोरोना महामारी से मारे गए गैस पीड़ितों के चित्रों और उनके परिवार के साथ इस गैर सरकारी संस्था के सदस्यों ने पीड़ितों के स्वास्थ्य और इलाज में बेहतरी के लिए कोशिश जारी रखने का संकल्प लिया।

अब से 36 साल पहले यूनियन कार्बाइड संयंत्र से जहरीली गैस दो-तीन दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात रिसी थी।

इससे भोपाल में तबाही मची थी और हजारों लेाग काल के गाल में समा गए थे। उसी की याद में गैस पीड़ित संगठन हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article