न्यूज़ अरोमा रांची: दिवंगत पत्रकार अजय कुमार को सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पत्रकार साथियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की और मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक संवेदना में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अजय कुमार का असमय निधन बहुत ही दुखद समाचार है।
उनके निधन से पत्रकारों ने एक अच्छा साथ ही खो दिया है। प्रेस क्लब के सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के अजय कुमार के निधन से पत्रकार जगत शोकाकुल है।
उनकी कमी हमेशा प्रेस क्लब को खलेगी। शोक सभा में संजय मिश्रा, प्रेस क्लब मैनेजिंग कमेटी के सदस्य रंगनाथ चौबे, सुनील कुमार गुप्ता के अलावे सत्य प्रकाश पाठक, राजू चौबे, पंकज जैन और अंकुर सिन्हा सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की l