CM Nitish Kumar Started trying to Touch PM Modi’s feet: बिहार के दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास समारोह के दौरान अनोखा नजारा देखने में आया।
CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने PM Modi के पैर छूने की कोशिश की लेकिन PM मोदी ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री Nitish Kumar अपना संबोधन खत्म करके वापस अपनी जगह जा रहे थे।
तभी उन्होंने PM मोदी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि PM मोदी ने फौरन उन्हें पैर छूने से रोक दिया। इस दौरान नीतीश के व्यवहार से खुद PM मोदी भी आश्चर्यचकित नजर आए।
नीतीश बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को खत्म किया
PM मोदी ने जनता को संबोधित कर कहा कि केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश सरकार मिलकर बिहार के सपनों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को खत्म किया।
दरअसल PM मोदी ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखकर कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले।
PM मोदी ने बुधवार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
PM मोदी ने कहा, नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है। बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।