कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में मची भगदड़ के बीच पार्टी के एक और विधायक के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गयी हैं।
क्रिकेट जगत की मशहूर हस्ती दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया ने शुक्रवार को राजभवन में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
वैशाली हावड़ा जिले के बाली से तृणमूल की विधायक हैं।
अटकलें लगायी जा रही थी कि शुभेंदु अधिकारी के साथ शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंच पर वैशाली डालमिया भी भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं।
इसके पहले बाली में पोस्टर लगाए गए थे जिसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जा रहा है कि इस बार बाली विधानसभा क्षेत्र से किसी बाहरी को नहीं बल्कि बाली के ही रहने वाले किसी व्यक्ति को टिकट दिया जाए।
वैशाली डालमिया ने इसका जवाब भी दिया था और कहा था कि वह बाहरी नहीं हैं बल्कि बाली में उनका घर है और वह उन्हीं के नाम पर है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का पोस्टर लगाया है वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल आने पर उन्हें भी बाहरी कहते हैं। वैशाली के इस बयान के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल होंगी।
शुक्रवार को वे राज्यपाल से उनकी मुलाकात के बाद अटकलें और तेज हो गयी हैं।
मुलाकात के बारे में खुद राज्यपाल ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी है।