देवघर: देवघर में साइबर अपराधी की तलाश में त्रिपुरा के अगस्तला थाना के साइबर डीएसपी निर्देश देव गुरूवार को नगर थाना पहुंचे।
उन्होंने साइबर आरोपी विकास कुमार के गिरफ्तारी के लिए सहयोग की मांग की।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी की छानबीन करने में जुटी हुई है।