रामगढ़: रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित त्रिवेणी इंटरप्राइजेज नामक (Named Triveni Enterprises) एक Mobile Shop से लाखों रुपये की Mobile सहित नकद की चोरी कर ली गई।
इस संबंध में मोबाइल दुकान (Mobile Shop) के संचालक अमित प्रसाद ने रामगढ़ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
Police ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है
Application में कहा है कि प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर Ranchi रोड घर चला गया। इसी बीच बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
Application में कहा है कि दो से ढाई लाख रुपये के विभिन्न कंपनी के मोबाइल एवं 20 हजार नकदी व अन्य सामानों की चोरी हुई है। Police ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।