Abhinav Arora:10 साल के चर्चित आध्यात्मिक वक्ता अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) के वकील पंकज आर्य ने सोशल मीडिया पर उनके मुवक्किल को ट्रोल करने के आरोप में Youtubers के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मथुरा में कंप्लेन दर्ज कराई है।
इन्फ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील पंकज आर्य ने शनिवार को कहा कि ट्रोलिंग मामले (Trolling Cases) में अगली सुनवाई 3 जनवरी को निर्धारित की गई है।
आर्य ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “आज कोर्ट में हमारी सुनवाई हुई। कानूनी कार्यवाही चल रही है। सुनवाई की अगली तारीख 3 जनवरी निर्धारित की गई है।”
कुछ लोगों का अभियान
केस से संबंधित अधिक जानकारी देते हुए आर्य ने कहा, “अभिनव अरोड़ा और सनातन धर्म के खिलाफ कुछ लोगों ने अभियान शुरू किया है। हम इसके खिलाफ कोर्ट आए हैं।
हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, चाहे हमें सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट ही क्यों न जाना पड़े। हमने इन यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR की मांग की है।”
लॉरेंस के गिरोह से भी मिली थी धमकी
इससे पहले अक्टूबर में अभिनव के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी।
ANI से बात करते हुए उनकी मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है और सवाल किया कि उसे इस तरह का उत्पीड़न क्यों सहना पड़ रहा है।
नीचा दिखाने का प्रयास
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के ज़रिए हमें नीचा दिखाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसकी वजह से हमें धमकियां मिल रही हैं।
अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ और नहीं किया है जिसकी वजह से उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “हमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से एक संदेश मिला जिसमें हमें धमकी दी जा रही थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा। हमें एक कॉल आया जिसे मैंने मिस कर दिया।
हमें आज उसी नंबर से एक संदेश मिला कि वे अभिनव को मार देंगे।” दिल्ली में रहने वाले आध्यात्मिक Content Creator अभिनव अरोड़ा का दावा है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तीन साल की उम्र से हुई शुरू हो गई थी।