Troubled by spam and fake calls : स्पैम और फर्जी कॉल कॉल से परेशान। आप किसी बेहद जरूरी काम के बीच हैं, तभी फोन की घंटी बजेगी और फोन उठाते ही सामने वाला बिजली की रफ्तार से शुरू हो जाएगा, “हमारी कंपनी आपको लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रही है।”
कभी ये लॉटरी जीतने की खबर सुनाते हैं, तो कभी एक आसान से सवाल का जवाब देकर फलां पुरस्कार जीतने का वादा करते हैं। ये कॉल आमतौर पर टेलीमार्केटिंग कॉल होते हैं। इन्हें टेलीकम्युनिकेशन की भाषा में ‘स्पैम कॉल’ कहते हैं।
हाल ही में इसे लेकर कम्युनिटी सोशल प्लेटफॉर्म ‘लोकल सर्किल’ के द्वारा एक सर्वे किया गया। सर्वे में देश भर के 60 हजार मोबाइल यूजर्स को शामिल किया गया।
इस सर्वे में शामिल 60% लोगों ने कहा कि उनके फोन पर हर दिन तीन या उससे ज्यादा स्पैम कॉल आते हैं। जबकि सिर्फ 6% लोग ही ऐसे थे, जिनके पास ऐसी कोई
कैसे अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे स्पैम कॉल्स?
- गूगल तो तरीकों से स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। फिलहाल इन तरीकों का लाभ केवल एंड्रॉयड यूजर ही कर सकते हैं। इसमें एक तरीका तो मैन्युअल तरीके से किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना है, जिसमें आपको हर नंबर अलग-अलग ब्लॉक करना है। जबिक दूसरा तरीका है- ‘कॉलर आईडी एंड स्पैम एप्स’। आपको इस दूसरे तरीके से ही सभी स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने होंगे।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के डायल पैड पर जाएं और फिर कॉल सेटिंग्स में एंटर करें। अगर यहां ये आपको दिखाई न दें तो होम स्क्रीन पर स्क्रॉल डाउन करके भी कॉल सेटिंग्स में जा सकते हैं। यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से एक कॉल आईडी भी होगा। स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए कॉलर आईडी में जाएं।
- इसके आब आपको स्पैम कॉल आईडी ऑप्शन और फिल्टर स्पैम कॉल्स को ऑन करना होगा। इसे ऑन करते ही आपके फोन पर आने वाले स्पैम कॉल्स खुद ब खुद ब्लॉक हो जाएंगी। इसमें आपको ख्याल रखना होगा कि अपने डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के लिए गूगल के फोन ऐप को चुनना होगा।