लातेहार: मनिका थाना (Manika Police Station) क्षेत्र अंतर्गत NH 39 स्थित दोमुहान पुल के पास रविवार की रात कार और ट्रक (Truck) में भीषण टक्कर हो गई।
इस घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल (Crime Scene) पर ही हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कार पर सवार एक अन्य युवक का समाचार लिखे जाने तक कोई अता पता नहीं मिल पा रहा है।
मृतकों की पहचान आदर्श कुमार (24) और पीयूष कुमार (25) के रूप में हुई है । दोनों युवक लातेहार (Latehar) जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं। वहीं घायलों में आयुष कुमार और विशाल कुमार शामिल है।
जानकारी के अनुसार युवक रविवार की रात लगभग आठ बजे कार पर सवार होकर डाल्टेनगंज (Daltonganj) से लातेहार लौट रहे थे।
इसी दौरान दोमुहान पुल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, इससे कार पर सवार सभी युवक बुरी तरह घायल हो गए।
बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया
घटना के थोड़ी देर बाद अख्तर अंसारी नामक समाजसेवी अपने वाहन से गुजर रहे थे , उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए चारों युवकों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों (Physicians) ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया ।वहीं दो अन्य युवकों का प्राथमिक इलाज (First Aid) करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूरे मामले की जानकारी ली और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस घटनास्थल की ओर भी रवाना हो गई है।