लोहरदगा: Lohardaga शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक (Powerganj Chowk) के समीप बुधवार देर रात ट्रक और ब्रेजा कार (Brezza Car) के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद सदर थाना (Sadar Thana) पुलिस तथा आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया गया, जहां एक घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल इलाज के उपरांत खतरे से बाहर
जबकि दो घायलों को इलाज के उपरांत खतरे से बाहर बताया गया हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय वाहन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जिसकी पहचान रांची जिला के ठाकुरगांव निवासी रणधीर प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र अरुण सोनी (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे घायलों की पहचान कुडू ब्लॉक (Kudu Block) मोड़ निवासी संजय पासवान (30), रांची जिला के ठाकुरगांव निवासी शिवम भगत (18) और कुडू निवासी संदीप कुमार (27) के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने किया क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त
घटना पर जानकारी देते हुए सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी लोग रात लगभग नौबजे कुडू से लोहरदगा किसी काम के सिलसिले में आए थे, जिसके बाद सभी वापस अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान एक ट्रक और Brezza कार में जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों गाड़ियों में टक्कर की गूंज से आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद घायलों को कार से निकालते हुए सदर अस्पताल ले जाया गया।
शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही घटनास्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले आई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।