दुमका में बिजली के तार के संपर्क में आया ट्रक, चालक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के दुमका-पालोजोरी मुख्य पथ पर विजय बांध गांव के समीप बुधवार को हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक ट्रक में करंट फैल गया। इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। चालक की पहचान मनोज शर्मा (50) के रूप में की गई है। वह दुमका सदर प्रखंड के रसिकपुर मोहल्ले का रहने वाले था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रक के रास्ते में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर लटक रहा था। ट्रक चालक की नजर तार पर नहीं पड़ी। जैसे ही वाहन तार के पास से गुजरा। दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए।

इससे पूरे ट्रक में करंट उतर गया। घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share This Article