कोडरमा: लोकाई स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल (St. Clare’s School) में एडमिशन कराने आए एक बच्चे की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सेंट क्लेयर्स स्कूल में खरखार निवासी रोहित साहू तीन वर्षीय पुत्र पृथ्वीक का नामांकन (Admission) कराने आए थे।
नामांकन के बाद स्कूल परिसर से जैसे ही सड़क पर आए एक ट्रक JH 12C 8543 ने बच्चे को रौंद दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त
इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा गिरिडीह रोड पर जाम लगा दिया। इसी मार्ग से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कोडरमा से गिरिडीह भी जाना है।
इसलिए काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने सड़क जाम को समाप्त कराया।