कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच जयनगर मुख्यमार्ग स्थित मांझलीटांड़ (Manjalitand) के समीप गुरुवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई।
मृतक की पहचान किशुन भुइयां (60), डोमचांच नगर पंचायत के लठीयोबार निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।