पलामू में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौत

बाद में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के महाप्रबंधक को पत्र देकर 5 लाख मुआवजा की राशि देने की मांग की है।

News Update
1 Min Read

मेदिनीनगर: पांडू थाना (Pandu Police Station) क्षेत्र के फुलिया पंचायत सचिवालय के समीप शुक्रवार को 11 हजार बोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई।

जानकारी अनुसार 11 हजार हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आ जाने से ट्रक (Truck) में आग भी लग गई।

5 लाख मुआवजा की राशि देने की मांग की

घटना के बाद ट्रक के टायर (Tire) में लगी आग को बुझाने के क्रम में ट्रक चालक गढ़वा निवासी ज्याउल हक़ की मौत हो गई। जबकि सह चालक बाल-बाल बच गया।

घटना के बाद बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण पांडू-उंटारी मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।

पांडू थाना प्रभारी (Station Incharge) पवन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रहे है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के महाप्रबंधक को पत्र देकर 5 लाख मुआवजा की राशि देने की मांग की है।

Share This Article