मकई से लदी ट्रक बीच सड़क पर पलटी, एक महिला की मौत, 9 घायल

वहीं अन्य 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक दुमका से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी इसी बीच अनियंत्रित होकर बीच सड़क में ही पलट गई

News Update
1 Min Read

Truck Overturned In The Middle of the Road: दुमका जिले के मसानजोर डैम (Masanjore Dam) के समीप आज बुधवार की दोपहर मकई से लदी ट्रक बीच सड़क पर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।

वहीं अन्य 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक दुमका से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी इसी बीच अनियंत्रित होकर बीच सड़क में ही पलट गई।

घटना की जानकारी पाकर वाक्य पर पहुंचे पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुट गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

ढलान के कारण अनियंत्रित हुई ट्रक

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डैम के समीप सड़क काफी ढलान है। इस कारण मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दौरान मसानजोर डैम घूमने आये कई पर्यटक मकई के बोरे से दब गए। जिसमें एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ सभी घायल पर्यटक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के बोलपुर इलाके के रहने वाले हैं। सभी पर्यटक एक टूरिस्ट बस से मसानजोर डैम घूमने के लिए पहुंचे थे।

Share This Article