गुमला: बिशुनपुर ब्लॉक के गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतरहाट घाटी स्थित बागेसखुआ मोड़ के समीप आज एक खाली ट्रक के पलट जाने से ट्रक चालक बनारी गूंगाटोली निवासी छोटेलाल उर्फ छोटू उरांव की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल उरांव लोहरदगा से बॉक्साइट अनलोडिंग करने के बाद पुनः वह बिशुनपुर प्रखंड के पश्चिमी पठार स्थित बॉक्साइट माइंस में लोड करने जा रहा था।
इसी दौरान नेतरहाट घाटी के बागेसखुआ मोड़ के समीप उसका ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे चालक छोटेलाल उरांव की मौके पर मौत हो गई।
ट्रक बीच सड़क में पलट जाने के कारण सड़क जाम हो गया और सड़क के दोनों छोर पर बॉक्साइट ट्रक एवं नेतरहाट जाने व आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की जानकारी मिलने पर बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह एवं गुरदरी थाना प्रभारी शहरू उरांव घटनास्थल पहुंचे और ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात प्रारंभ कराया गया।