Hazaribagh Trupti Rice Mill : DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahay) के निर्देश पर रविवार को हजारीबाग के कोरा थाने में तृप्ति राइस मिल (Trupti Rice Mill) के मैनेजिंग डायरेक्टर पर FIR दर्ज कराई गई है।
मिल पर 6 करोड़ से अधिक के धान के गबन का मामला सामने आया है। FIR जिला आपूर्ति अधिकरारी सुधीर कुमार के आवेदन पर दर्ज कराई गई।
देना था 18458 क्विंटल चावल
बताया जाता है कि पैक्सों से प्राप्त धान के एवज में तृप्ति राइस मिल को 30 नवंबर 2023 तक 18458 क्विंटल चावल देना था। डेडलाइन पूरी होने के बाद भी मिल संचालक ने चावल नहीं दिया।
इस संबंध में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर छानबीन के बाद मिल के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी का निर्णय लिया गया।
गबन के इस मामले से सरकार को 6 करोड़ 11 लाख 64 हजार 85 रुपए और 60 पैसे का नुकसान हुआ। सूचना के अनुसार विभाग डिफॉल्टर राइस (Defaulter Rice) मिलों को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी में है।