श्रद्धा की सच्चाई : मुस्लिम शिल्पकारों ने तैयार की है रामलला की मूर्ति, बंगाल के…

वह बताते हैं कि रामलला की मूर्ति से पहले मां दुर्गा की मूर्तियां भी तैयार कर चुके हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी लंबे समय से शिल्पकारी कर रहे हैं। जमालुद्दीन का कहना है ‎कि धर्म एक निजी मामला होता है

News Aroma Media
3 Min Read

Ram Temple Statue of Ramlala : अयोध्या के राम मंदिर में ‎विरा‎जित होने वाली रामलला की मूर्ति (Statue of Ramlala) मुस्लिम ‎शिल्पकारों ने तैयार की हैं।

बता दें ‎कि जनवरी में मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कारोबारी मुकेश अंबानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार मूर्तियों को बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के मोहम्मद जमालुद्दीन (Mohammad Jamaluddin) और उनके बेटे बिट्टू ने तैयार किया है। वह मंदिर परिसर में शामिल होने वाली कई मूर्तियों को आकार दे रहे हैं।

वह बताते हैं कि रामलला की मूर्ति से पहले मां दुर्गा की मूर्तियां भी तैयार कर चुके हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी लंबे समय से शिल्पकारी कर रहे हैं। जमालुद्दीन का कहना है ‎कि धर्म एक निजी मामला होता है।

हमारे देश में कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। उन्होंने कहा ‎कि सांप्रदायिकता के समय में हमें एकसाथ मिलकर रहना होगा। एक कलाकार के तौर पर भाईचारे की संस्कृति मेरा संदेश है। उन्होंने बताया कि वह अनेक सालों से कई हिंदू देवी-देवताओं की फाइबर की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रद्धा की सच्चाई : मुस्लिम शिल्पकारों ने तैयार की है रामलला की मूर्ति, बंगाल के… - Truth of faith: Muslim craftsmen have prepared the idol of Ramlala,…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा…

‎शिल्पकार जमालुद्दीन (Craftsman Jamaluddin) का कहना है कि टिकाऊ होने के चलते मिट्टी के बजाए फाइबर की मूर्तियां पसंद की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एक लाइफ साइट मूर्ति तैयार करने में 2.8 लाख रुपये का खर्च आता है। रिपोर्ट के अनुसार, बिट्टू बताते हैं कि एक मूर्ति तैयार करने में 30 से 35 लोगों की एक टीम लगती है।

साथ ही इसमें डेढ़ महीने का समय लगता है। उत्तर प्रदेश तक इन प्रतिमाओं को ले जाने में 45 दिनों का समय लग सकता है। जब‎कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन होगा।

श्रद्धा की सच्चाई : मुस्लिम शिल्पकारों ने तैयार की है रामलला की मूर्ति, बंगाल के… - Truth of faith: Muslim craftsmen have prepared the idol of Ramlala,…

इधर इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से Ayodhya Airport के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। कंपनी की वाणिज्यिक सेवाएं छह जनवरी से शुरू होगी। इंडिगो ने यह जानकारी दी है ।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

Share This Article