शादी की नियत से युवती का अपहरण करने की कोशिश, स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ा

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जुबलीपार्क (Jubilee Park) में बहला फुसलाकर शादी के लिए एक युवती का अपहरण (Kidnapping of Girl) करने की कोशिश की गई। इस मामले में बिष्टूपुर पुलिस को लिखित शिकायत (Written Complaint) दी गयी है।

पकड़ा गया युवक

युवती की पहचान रामदास भट्ठा की पुत्री के रूप में हुआ है। जिसे बहला फुसलाकर ने युवक पार्क में बुलाया था और वहां से उसे लेक के पास ले जा रहा था।

युवक का नाम रमेश है जो आदित्यपुर (Adityapur) का निवासी है। बहरहाल स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया है

Share This Article