Area Commander Sunil Munda arrested: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के एरिया कमांडर पतरातू के सुनील मुंडा (Sunil Munda) उर्फ भरत और गुर्गे न्यू मधुकम के रूपेश कुमार को रांची पुलिस ने बुढ़मू से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह कारतूस और एक राउटर बरामद किए गए हैं।
दोनों TSPCके सब जोनल कमांडर अरविंद के दस्ते के गुर्गे हैं। उसी के निर्देश पर जमीन, क्रशर, ईंट-भट्ठा आदि के कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं।
खुटेर मैदान से सुनील को दबोच लिया गया
यह खुलासा ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल (SP Sumit Kumar Aggarwal) ने रविवार को किया। उन्होंने बताया कि SSP को बुढ़मू के चैनगढ़ा में उग्रवादियों के जुटने के जानकारी मिली थी।
इस पर खलारी DSP के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शनिवार को खुटेर मैदान से सुनील को दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर हथियार जब्त करके न्यू मधुकम निवासी रूपेश को पकड़ा गया। सुनील ने पुलिस को बताया कि बुढ़मू में जमीन मालिक ने रंगदारी नहीं दी तो उसकी साइट पर आगजनी, तोड़फोड़ व फायरिंग की थी।