TSPC Extremist Arrested: पलामू जिले की पुलिस ने उग्रवाद विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव के रूप में हुई है, जो बिहार सरकार द्वारा एक लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया था।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि टीएसपीसी का एक दल नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुरीदाग पहाड़ के पास सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर नावाबाजार, छतरपुर और नौडीहा बाजार थानों की एक संयुक्त टीम गठित की गई और इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह टीएसपीसी संगठन से जुड़ा हुआ है।
इनामी नक्सली के पास से मिले अहम दस्तावेज
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी जीबलाल यादव के पास से टीएसपीसी संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें एक पॉकेट डायरी भी शामिल है, जिसमें लेवी से संबंधित हिसाब-किताब, संगठन से जुड़े लोगों के संपर्क नंबर और अन्य अहम जानकारियां दर्ज हैं। इसके अलावा, पुलिस ने उसके पास से एक की-पैड मोबाइल और एक स्मार्टफोन भी जब्त किया है, जिनकी जांच की जा रही है।
कई संगीन अपराधों में था शामिल
पुलिस के अनुसार, जीबलाल यादव हत्या, जबरन वसूली, पुलिस पर हमले और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। बिहार और झारखंड में विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिहार के मदनपुर और भदवर थाना क्षेत्रों के अलावा, झारखंड के पलामू जिले में भी उस पर कई मामले लंबित हैं।
पुलिस का उग्रवादियों पर कड़ा रुख जारी रहेगा
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एएसपी (ऑपरेशन) राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पलामू पुलिस उग्रवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में ऐसे तत्वों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।