पलामू में TSPC का उग्रवादी गिरफ्तार

मंटू के खिलाफ छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना (Naudiha Bazar Police Station) में एक-एक मामले दर्ज हैं

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले की छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) ने थाने से सटे जपला मोड़ पर बस पकड़ने के लिए खड़े उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के सक्रिय सदस्य मंटू उर्फ तारकेश्वर कुमार उर्फ छेदी (21) को गिरफ्तार कर लिया।

मंटू के खिलाफ छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना (Naudiha Bazar Police Station) में एक-एक मामले दर्ज हैं।

जपला मोड़ से किया गया गिरफ्तार

छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार मंगलवार को बताया कि पांच जून को गुप्त सूचना मिली थी कि मंटू उर्फ तारकेश्वर कुमार उर्फ छेदी आज शाम बाहर भागने की फिराक में है।

पुनः शाम में गुप्त सूचना मिली कि मंटू जपला मोड़ के पास बस का इंतजार कर रहा है।

सूचना पाते ही मंटू को जपला मोड़ से गिरफ्तार किया गया। मंटू ने अपराध कबूल किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article