हजारीबाग में आज तीसरे दिन भी टीएसपीसी ने चिपकाया पोस्टर, इलाके में दहशत

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: बड़कागांव क्षेत्र में टीएसपीसी के संगठन द्वारा विभिन्न कंपनियों, ट्रांसपोर्टिंग एवं पूंजीवादियों के खिलाफ तीन दिन से लगातार पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाया जा रहा है।

इस बाबत बड़कागांव पुलिस द्वारा छापामारी जारी है।

हालांकि पोस्टरबाजी के बाद ट्रांसपोर्टिंग पर असर नहीं दिख रहा है।

बड़कागांव पुलिस, आईआरबी फोर्स के संरक्षण में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को भी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों टीएसपीसी द्वारा पोस्टर बाजी किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभिन्न स्थानों से पुलिस पोस्टर को कब्जे में कर उक्त संगठन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है।

तीसरे दिन भी बड़कागांव मुख्य चैक एवं ब्लॉक मोड़ के पास टीएसपीसी द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है कि सामंतवाद, सामान्यवाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद, लेनिन वाद, माओ विचार धारा जिंदाबाद, शोषण, दमन, बलात्कारी हत्या के खिलाफ में व्यापक जनता गरज उठे।

नक्सली जांच के नाम पर एनआईए द्वारा विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता को मारपीट फर्जी मुकदमा करना बंद करें।

सभी कोयला, ट्रांसपोर्टिंग, हाईवा, लोडर, पोकलेन के मालिक व गाड़ी चालक को निर्देश देते हुए कहा गया है कि 16 दिसंबर तक विस्थापितों के हक में कोयले का खनन व ढुलाई बंद नहीं होने पर फौजी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

Share This Article