राज्यपाल से JPS अध्यक्ष ने की मुलाकात, दी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ रोमा रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी मंगलवार को राजभवन पहुंचे।

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उनसे विश्वविद्यालय शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति, बैकलॉग नियुक्ति के साथ-साथ विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली।

जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कुलाधिपति को रिक्त पदों की विस्तार से जानकारी दी।

जेपीएससी को 2500 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा के बाद रिजल्ट निकालना है।

तमाम पद साल 2006 से खाली पड़े हुए हैं।बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, बीआईटी सिंदरी में प्रोफेसर, शिक्षक और अधिकारियों के 37 पद रिक्त हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर बैकलॉग के 350 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर रेगुलर के 552 पद रिक्त हैं। मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Share This Article