नई दिल्ली: एक और पेशाब कांड (Piss Scandal) इस बार अमृतसर (Amritsar) और कोलकाता (Kolkata) के बीच अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन (Akal Takht Express Train) में हुई है।
अमृतसर से कोलकाता (Amritsar to Kolkata) जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के सिर पर कथित तौर पर पेशाब करने के आरोप में Police ने यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
पति राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी ने आरोपी TTE को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि TTE नशे में था।
रेल यात्री राजेश ने रेलवे पुलिस पर मामला दर्ज की
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रेल यात्री राजेश ने रेलवे पुलिस (Railway Police) पर मामला दर्ज की गई। शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ अमृतसर से कोलकाता (Amritsar to Kolkata) जा रहा था।
मध्यरात्रि के करीब बिहार निवासी TTE मुन्ना लाल ने कोच नंबर A-1 में उसकी पत्नी के सिर पर Piss कर दिया। जब Women ने शोर मचाया तो उसके पति और अन्य यात्रियों ने TTE को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
TTE को गिरफ्तार कर लिया गया
उन्होंने बताया कि ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर TTE को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद TTE को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि Coach में यात्रा कर रहे यात्रियों ने GRP को सूचना दी कि TTE नशे की हालत में है।