यकीन नहीं है तो ऐसा करके देख लें, तुलसी का पानी दूर कर सकता है आर्थिक तंगी…

इस पौधे के औषधिक गुण तो अनेक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Tulsi Water Benefits : हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे (Basil Plants) को हम देवी का दर्जा देतें हैं। तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है।

इस पौधे के औषधिक गुण (Medicinal Properties) तो अनेक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं।

साथ ही भगवान विष्‍णु की कृपा भी होती है। वैसे तो तुलसी से जुड़े ढेरों उपाय-टोटके (Solutions and Tricks) बताए गए हैं, जो बहुत प्रभावी हैं लेकिन आज हम तुलसी के पानी के प्रभावी उपाय जानते हैं।

यकीन नहीं है तो ऐसा करके देख लें, तुलसी का पानी दूर कर सकता है आर्थिक तंगी…-If you don't believe then try this, Tulsi water can remove financial crisis...

आर्थिक तंगी से हो जाएंगे मुक्त

घर में नकारात्‍मक, आर्थिक तंगी (Negative, Financial Crisis) हो तो तुलसी के पानी का एक उपाय कर लें। इसके लिए तांबे या पीतल के लोटे (Brass Pots) में जल में तुलसी की कुछ पत्तियां डाल दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर इसे रात भर ढंककर रख दें। इसके बाद अगली सुबह स्‍नान करने के बाद इस जल को पूरे घर में छिड़क दें।

घर के हर कोने में तुलसी का यह जल छिड़क दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का वास होता है। आर्थिक तंगी दूर होती है।

यकीन नहीं है तो ऐसा करके देख लें, तुलसी का पानी दूर कर सकता है आर्थिक तंगी…-If you don't believe then try this, Tulsi water can remove financial crisis...

एकादशी के एक दिन पहले ही तुलसी की कुछ पत्तियां तोड़ कर रख लें। फिर एकादशी के दिन भगवान कृष्‍ण का तुलसी के जल से स्‍नान कराएं।

बाल गोपाल का तुलसी की पत्तियों वाले जल से अभिषेक करना अपार सुख देने वाला है। ऐसा करने से भगवान विष्‍णु (Lord Vishnu) प्रसन्‍न होकर खूब कृपा करते हैं।

यदि व्‍यापार में हानि हो रही है या मनमुताबिक लाभ नहीं मिल रहा है तो तुलसी की कुछ पत्तियां पानी में 2-3 तक छोड़ दें।

फिर सुबह स्‍नान करने के बाद तुलसी के इस पानी को अपने ऊपर छिड़कें। साथ फैक्ट्री, दुकान, ऑफिस या कार्यस्थल (Factory, Shop, Office or Workplace) में भी तुलसी के इस पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको तेजी से सफलता मिलने लगेगी।

Share This Article