तुनिशा शर्मा कह गई दुनिया को अलविदा, आत्महत्या से 6 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी पोस्ट

News Desk

मुंबई: TV जगत की मशहूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस (Actress) ने TV सीरियल (TV Serials) के सेट पर ही फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट (Tunisha Toilet) में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया।

दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जिसके बाद अदाकारा को वहां मौजूद TV सीरियल के क्रू और स्टाफ ने हड़बड़ी में अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर्स (Doctors) ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तुनिशा शर्मा कह गई दुनिया को अलविदा, आत्महत्या से 6 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी पोस्ट- Tunisha Sharma said goodbye to the world, shared the post on Instagram 6 hours before the suicide

अपनी मेहनत के दम पर घर-घर बनाई अपनी पहचान

एक्ट्रेस ने ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ (‘Alibaba: The Tale of Kabul’) समेत तमाम चर्चित शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई। अचानक एक्ट्रेस (Actress) के यूं दुनिया छोड़कर जाने से हर कोई हैरान है।

इस बीच उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) वायरल हो रहा है। तुनिशा शर्मा ने मौत से महज छह घंटे पहले अपना आखिरी पोस्ट (Post) साझा किया था।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर (Share) की थी, जिसमें वह साइड पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ तुनिशा शर्मा ने कैप्शन में लिखा,’जो जुनून के दम पर आगे बढ़ते हैं, वो रुकते नहीं हैं।’

उनका आखिरी पोस्ट देखकर इस बात का साफ अंदाजा हो रहा है कि वह एक मजबूत इरादों वाली शख्सियत थीं। उनकी मौत पर फैंस (Fans) को झटका लगा है।

तुनिशा शर्मा कह गई दुनिया को अलविदा, आत्महत्या से 6 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी पोस्ट- Tunisha Sharma said goodbye to the world, shared the post on Instagram 6 hours before the suicide

सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी किया है अभिनय

तुनिशा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती थीं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर वह अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज (Stylish Photos) शेयर करती नजर आती थीं।

बता दें कि एक्ट्रेस का जन्म 4 जनवरी 2022 को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ था। TV सीरियल्स के साथ-साथ वह फिल्मों में भी अभिनय का जादू चला चुकी थीं।

महज 20 साल की थी तुनिशा

बता दें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री (Industry) में अपने करियर (Career) की शुरुआत की थी और ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ सीरियल से डेब्यू किया था।
फिलहाल, एक्ट्रेस की आत्महत्या (Suicide) करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तुनिशा का शव पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।