तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस : शीजान खान की पुलिस हिरासत बढ़ी

News Aroma Media
1 Min Read

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने बुधवार को सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की कथित आत्महत्या के मामले (Suicide Cases) में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की पुलिस हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी।

खान (27) को जिले की वालिव पुलिस ने कथित तौर पर शर्मा को खुदकुशी (Suicide) के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था।

तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस : शीजान खान की पुलिस हिरासत बढ़ी - Tunisha Sharma suicide case: Sheezan Khan's police custody extended

शर्मा ने टीवी धारावाहिक फिल्मों में भी काम किया

टीवी धारावाहिक “अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल” में काम करने वाली तुनिषा (21) शनिवार को वसई के निकट अपने धारावाहिक के सेट पर एक शौचालय में फंदे से लटकती मिली थीं।

शर्मा की मां ने आरोप लगाया था कि खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका “इस्तेमाल” किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस : शीजान खान की पुलिस हिरासत बढ़ी - Tunisha Sharma suicide case: Sheezan Khan's police custody extended

शर्मा ने टीवी धारावाहिक (TV serial) ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ और ‘फितूर’ एवं ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

Share This Article