अंकारा: तुर्की ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ नया जमीनी एवं हवाई अभियान शुरू किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने एक वीडियो बयान में कहा कि तुर्की की वायु सेना ने सबसे पहले पीकेके के ठिकानों, बंकरों, सुरंगों, गोला-बारूद के डिपो और मुख्यालयों को निशाना बनाया।
अकार ने आगे बताया कि कमांडो दल हेलीकॉप्टर के जरिए और जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुए। अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया।
उन्होंने कहा, अब तक, हमारा अभियान योजना के अनुसार सफलतापूर्वक जारी है। पहले चरण में तय किए गए लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अर्टिकल 51 के तहत तुर्की के आत्मरक्षा अधिकारों के अनुरूप है।
आपको बता दें कि तुर्की नियमित रूप से उत्तरी इराक में पीकेके ठिकानों पर सीमा पार अभियान चलाता रहता है। इराक ने अपने उत्तरी क्षेत्र में तुर्की के विमानों द्वारा पिछले हवाई हमलों की निंदा की है और इसे संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है।
तुर्की ने पीकेके को आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।