तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक, मार गया एक फिदायीन, दूसरे को…

तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज ट्यूनक ने कहा कि इस सुसाइड अटैक की जांच अंकारा के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा शुरू की जा चुकी है

News Aroma Media
2 Min Read

Terrorist Attack on Police Headquarters in Turkey: तुर्की की राजधानी अंकारा में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) पर रविवार की सुबह करीब 9 बजे आतंकी हमला हुआ है।

इस हमले में एक फिदायीन मारा गया, जबकि दूसरे को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक, मार गया एक फिदायीन, दूसरे को…-Terrorist attack on police headquarters in Turkey, one fidayeen killed, another…

एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया

इस ब्लास्ट में कितने लोग घायल हुए हैं और कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी नहीं है। तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पोस्ट (Media Post) के जरिए बताया कि दो आतंकवादी एक कमर्शियल गाड़ी के साथ नेशनल पुलिस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के पास पहुंचे और उनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में दूसरा आतंकवादी मारा गया। इसके अलावा दो पुलिस अधिकारी भी मामूली घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक, मार गया एक फिदायीन, दूसरे को…-Terrorist attack on police headquarters in Turkey, one fidayeen killed, another…

तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज ट्यूनक ने कहा

तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज ट्यूनक (Yilmaz Tunç) ने कहा कि इस सुसाइड अटैक की जांच अंकारा के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा शुरू की जा चुकी है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए घायल पुलिस अधिकारियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मंत्री ने कहा, “ये हमले किसी भी तरह से आतंकवाद के खिलाफ तुर्की की लड़ाई में बाधा नहीं बनेंगे। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी निर्णायक रूप से जारी रहेगी। इस बारे में किसी को कोई संदेह न रहे।”

तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक, मार गया एक फिदायीन, दूसरे को…-Terrorist attack on police headquarters in Turkey, one fidayeen killed, another…

संसद भवन और गृह मंत्रालय भवन के पास कड़ी सुरक्षा

तुर्की में आज से गर्मियों की छुट्टी के बाद संसद आज से शुरू हो रही है। संसद भवन और गृह मंत्रालय भवन (Parliament House and Home Ministry Building) के पास जहां हमला हुआ था, वहां अब आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

तुर्की में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक, मार गया एक फिदायीन, दूसरे को…-Terrorist attack on police headquarters in Turkey, one fidayeen killed, another…

राष्ट्रपति एर्दोगन (Erdogan) को आज उद्घाटन भाषण देने की उम्मीद थी। ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति समेत सभी सांसदों के दोपहर करीब दो बजे संसद पहुंचेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply