ओजस
सर्दी-जुकाम का रामबाण उपाय
सर्दी-जुकाम जैसे रोगों से पीड़ितों को नीम, काली मिर्च, शहद और हल्दी के सेवन से बहुत फायदा होगा। लगभग 10 से 12 काली मिर्च को क्रश करके रात भर के लिए एक दो चम्मच शहद में भिगो दें। सुबह आप इसका सेवन करें और केवल काली मिर्च को चबाएं। थोड़ी सी हल्दी को शहद में मिलाकर भी खाना चाहिए।
कैंसर से बचाने में करेगा मदद
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है और इससे बचने के लिए आपको हल्दी और नीम के मिश्रण का भी सेवन करना चाहिए। इससे बचने केल इए शरीर की भीतरी रूप से सफाई जरूरी है। खाली पेट हल्दी का सेवन एक क्लींजर की तरह काम करता है।
हल्दी की गेंद और नीम की गेंद को सुबह सबसे पहले निगलना एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है और आपके शरीर में कैंसर कोशिकाओं को दूर करता है।
स्किन के रोगों से दिलाता है छुटकारा
त्वचा पर समस्याएं होने पर अक्सर हमे सूजन, लालिमा, खुजली और जलन जैसी समस्याएं होती हैं। नीम और हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के इन लक्षणों को दूर भगाने में मदद कर सकते हैं। इसका लेप त्वचा पर लगाने से त्वचा रोग मुक्त होने के साथ-साथ आपकी सुंदरता भी बढ़ती है।
कैसे करें इस्तेमाल
Neem Haldi : नीम और हल्दी का इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस प्रकार से इस्तेमाल करना चाहते हैं। यदि आप हल्दी और नीम के मिश्रण का सेवन करना चाहते हैं, तो बस आपको नीम के पत्तों को पीसकर बराबर मात्रा में हल्दी को मिलाना है और फिर उनकी गोलियां बना लें और सूखने के बाद इन गोलियों का सेवन करें।
इसे सुबह उठकर इसका सेवन गुनगुने पानी से करें तो आपकी पाचन किया ऊर्जा पर अच्छा असर पड़ेगा। वहीं अगर आपको त्वचा पर लगाना है, तो इन दोनों का मिश्रण करके और थोड़ा पानी डालकर लेप बना लें और फिर त्वचा पर उसे लगाएं।