TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इस खतरनाक वायरस से हुईं संक्रमित

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: TV एक्ट्रेस (TV Actress) देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) इन्फ्लूएंजा बी वायरस (Influenza B Virus) से संक्रमित हो गई हैं। ऐसे में वह अपने परिवार से अलग रह रही हैं। इसकी सूचना एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के जरिए दी।

Debina की दोनों बेटियां लियाना और दिविशा पूरी तरह से ठीक हैं और ऐसे में एक्ट्रेस उन्हें सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रख रही हैं।

TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इस खतरनाक वायरस से हुईं संक्रमित -TV actress Debina Banerjee infected with this dangerous virus

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रिपोर्ट साझा की

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर एक रिपोर्ट साझा की, जिसमें लिखा: Influenza B Virus से संक्रमित मम्मा ठीक है! अपने बच्चों से दूर हैं। मातृत्व कुछ भी हो लेकिन आसान है, लक्षण: बुखार और खांसी है।

उनके प्रवक्ता ने बताया कि: Debina Banerjee जो पिछले कुछ दिनों से थोड़ी अस्वस्थ थीं, सावधानी बरत रही हैं, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने टेस्ट (Test) कराया, जिसमें उन्हें Influenza B Virus का पता चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इस खतरनाक वायरस से हुईं संक्रमित -TV actress Debina Banerjee infected with this dangerous virus

कपल ने 15 फरवरी, 2011 को की थी शादी

वह अब ठीक हो रही है। अच्छे तरह से प्रिकॉशन्स (Precosions) ले रही हैं। अच्छा खा-पी भी रही हैं। साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान दे रही हैं कि बच्चे उनसे दूर रहें। उनकी अच्छी देखभाल होती रहे। उम्मीद है कि जल्द ही वह ठीक होकर दमदार वापसी करेंगी।

TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इस खतरनाक वायरस से हुईं संक्रमित -TV actress Debina Banerjee infected with this dangerous virus

हाल ही में, देबिना ने अपनी श्रीलंका ट्रिप (Sri Lanka Trip) की तस्वीरें शेयर कीं थी, जहां वह अपने पति के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने गई थीं। यह उनके बच्चों की पहली इंटरनेशनल ट्रिप (International Trip) थी। इस कपल ने 15 फरवरी, 2011 को शादी की थी।

प्रोफेशनल फ्रंट (Professional Front) की बात करें तो, देबिना रामायण, चिड़िया घर, संतोषी मां, तेनाली रामा, अलादीन- नाम तो सुना होगा समेत कई अन्य टीवी शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में भी हिस्सा लिया और लोकप्रिय स्टंट-आधारित शो खतरों के खिलाड़ी 5 की भी कंटेस्टेंट रही।

Share This Article