मुंबई : TV और Bollywood की फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली (Neelu Kohli) के पति हरमिंदर सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक नीलू के पति हरमिंदर पूरी (Harminder Puri) तरह स्वस्थ थे।
वे शुक्रवार दोपहर गुरुद्वारे (Gurudwara) भी गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद बाथरूम गये थे और वहीं गिर पड़े।
उस समय घर में केवल एक हेल्पर मौजूद था। उसने ही नीलू के पति को बाथरूम (Bathroom) में बेहोश पाया था।
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
एक्ट्रेस की दोस्त वंदना ने क्या कहा
नीलू की दोस्त वंदना ने Actress के पति की मौत को Confirm किया। उन्होंने बताया उस समय हेल्पर घर पर मौजूद था और वह लंच तैयार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि वह हरमिंदर के बाथरूम से लौटने का इंतजार कर रहा था ताकि उन्हें Lunch सर्व कर सके।
हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बाथरूम से वे नहीं निकले तो हेल्पर (Helper) ने बेडरूम में जाकर चेक किया।
वहां उन्हें न पाकर उसने बाथरूम चेक किया तो हरमिंदर वहां गिरे पड़े मिले।
एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ये भी बताया कि हरमिंदर को डायबिटीज (Diabetes) थी, लेकिन वे पूरी तरह हेल्दी थे और सब कुछ अचानक हुआ।
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट के मुताबिक नीलू की दोस्त ने ये भी बताया कि हरमिंदर का अंतिम संस्कार (Funeral) रविवार को होगा।
क्योंकि उनका बेटा अभी बाहर है उनके आने के बाद ही एक्ट्रेस के पति की अंतिम क्रियाएं की जाएंगी।