TV Actress Pavitra Jayram Dead: तेलुगु टेलीविजन सीरीज ‘Trinayani‘ में तिलोत्तमा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पवित्रा जयराम (Pavitra Jayram) की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास एक भीषण कार दुर्घटना में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
कार अनियंत्रित होकर Divider से टकरा गई। इसी बीच हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। यह हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ।
Media Reports के मुताबिक, इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे ने मनोरंजन इंडस्ट्री (Entertainment Industry) को झकझोर कर रख दिया है। Industry के कई लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है।