TV एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने की आत्महत्या, सेट पर लगाई फांसी

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: TV एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) ने आज आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया।

दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जिसके बाद अदाकारा को वहां मौजूद टीवी सीरियल के Crew And Staff ने हड़बड़ी में अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तुनिषा शर्मा की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।

Actress Tunisha Sharma

कई टीवी सीरियल्स में तुनिषा शर्मा ने किया है काम

तुनिषा शर्मा ने कई TV Serials में काम किया था। वो इन दिनों अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल में लीड रोल में नजर आ रही थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा अदाकारा ने अब तक भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप और चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर एक पंजाब- महाराजा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभान अल्लाह और अली बाबा दास्तान- एक काबुल जैसे टीवी शोज (TV Shows) में काम किया था।

Actress Tunisha Sharma

वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे ने बताया कि उन्हें तुनिषा शर्मा के Suicide करने की जानकारी मिली है घटनास्थल पर पुलिस जा रही है।

TAGGED:
Share This Article