Late actress Pratyusha Banerjee suicide case: TV इंडस्ट्री में एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है।
दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी आत्महत्या मामले में उनके पूर्व साथी राहुल राज सिंह ने हाल ही में अपना पक्ष साझा किया है।
राहुल ने इस मामले में अभिनेत्री काम्या पंजाबी और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया है।
उन्होंने दोनों को बिग बॉस के मंच पर आमने-सामने होने की चुनौती दी है।
मीडिया ट्रायल से बिगड़ी छवि
राहुल राज सिंह का कहना है कि काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने प्रत्यूषा की मौत के बाद झूठे बयान देकर उनकी छवि खराब की।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ने मीडिया में उनके खिलाफ झूठा नैरेटिव बनाया, जिसकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री में ‘बैड बॉय’ का टैग मिल गया।
राहुल ने कहा –
“मेरी छवि को खराब करने के लिए झूठ फैलाए गए। काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने प्रत्यूषा के नाम पर झूठे आरोप लगाए।
अगर सच का सामना करना है तो दोनों को बिग बॉस के मंच पर मेरे साथ आमने-सामने होना चाहिए।”
प्रत्यूषा के आखिरी शब्दों का खुलासा
राहुल ने आगे कहा कि प्रत्यूषा ने अपनी आखिरी कॉल में उनसे प्यार का इजहार किया था और अपने माता-पिता का ख्याल रखने के लिए कहा था।
उन्होंने कहा कि वह प्रत्यूषा की अंतिम रस्मों में शामिल नहीं हो सके, जिसका उन्हें जीवन भर अफसोस रहेगा।
राहुल ने कहा कि अगर शो के निर्माता बिग बॉस 19 में उन्हें, काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता को शामिल करते हैं, तो वह कई हस्तियों का पर्दाफाश कर सकते हैं।