चेन्नई: दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीसी मोटर्स की बिक्री का आंकड़ा जनवरी 2021 की 59,487 इकाई की तुलना में गत माह 35,929 इकाई रही।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक टीवीएस मोटर्स ने गत माह घरेलू बाजार में 35,785 वाहन बेचे और 144 वाहनों का निर्यात किया जबकि जनवरी 2021 में उसने 59,007 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे और 480 वाहनों का निर्यात किया था।
अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में 3,99,653 वाहन बेचे जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,21,114 वाहन रहा था।
अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है। इस अवधि में उसने 8,608 वाहनों का निर्यात किया जबकि गत वित्त वर्ष की आलोच्य अवधि में उसने 7,019 वाहन निर्यात किये थे।