नई दिल्ली: TVS मोटर कंपनी ने TVS अपाचे RTR 160 4V सीरीज की मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है। जो डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) और तीन राइड मोड के साथ एक नई हेडलैंप असेंबली से लैस है।
TVS ने Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा एक नया सीट पैटर्न शामिल है।
फेस्टिव सीजन में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी एडवांस टीवीएस अपाचे RTR 160 4V रेंज सीरीज मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में नया हेडलैंप सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (DRL ) का प्रयोग किया है। कंपनी ने इसके साथ ही इसमें 3 राइडिंग मोड दिया है।
इसके साथ ही सौंपने ने टीवीएस अपाचे RTR 160 4V स्पेशल एडिशन को भी इंट्रोडस किया है, कंपनी कि यह बाइक इस सेगमेंट की पहली बाइक होगी जिसमे अडजस्टेबले क्लच और ब्रेक लीवर दिया है। तो आइये जानते है कंपनी की इन बाइक्स के बारे में डिटेल्स में।
जानिए राइड मोड्स और डिज़ाइन के बारे में
टीवीएस अपाचे RTR 160 4V और अपाचे RTR 160 4V स्पेशल एडिशन अब तीन राइड मोड के साथ मार्किट में उपलब्ध है, जो कि क्रमशः अर्बन, स्पोर्ट और रेन है।
इसमें शिफ्ट इंडिकेटर गियर और रियर रेडियल टायर दिया गया है। बाइक का टॉप वैरिएंट अपाचे RTR 160 4V में आपको टीवीएस smartXonnectTM से इक्विपेड होगा।
इसके अलावा बाइक में नया हेडलैंप असेम्ब्ल किया गया है, जो कि नए DRL सिग्नेचर के साथ आता है। कंपनी ने बाइक के फ्रंट पोजीशन लैंप के स्टान्स को बदला है जो कि लो और हाई बीम में सिम्यूलटेनसली फंक्शन करेगा।
कंपनी के प्रीमियम मोटरसाइकिल मार्केटिंग के हेड मेघश्याम दिघौले ने इस अवसर पर कहा कि ” टीवीएस अपाचे RTR 160 4V सीरीज के मोटरसाइकिल हमारे कस्टमर्स के एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरेगी, इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी दिया है, जिससे कि यह बाइक रेसिंग के दीवानो के लिए पसंद बने।
हम टीवीएस अपाचे RTR 160 4V के एडवांस सीरीज में कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दे रहे है, जो इन क्लास के बाइक में पहली बार दिया गया है”।
कंपनी के प्रीमियम मोटरसाइकिल मार्केटिंग के हेड मेघश्याम दिघौले ने इस अवसर पर कहा कि ” टीवीएस अपाचे RTR 160 4V सीरीज के मोटरसाइकिल हमारे कस्टमर्स के एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरेगी, इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी दिया है, जिससे कि यह बाइक रेसिंग के दीवानो के लिए पसंद बने।
हम टीवीएस अपाचे RTR 160 4V के एडवांस सीरीज में कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दे रहे है, जो इन क्लास के बाइक में पहली बार दिया गया है”।
जानें इस वेरिएंट और कीमत
TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,21,372 रुपये रखी गई है। यह बाइक ड्रम ब्रेक, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट ऑप्शंस में उपलब्ध है।
मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,15,265 रुपये से लेकर 1,20,050 रुपये के बीच है।
TVS Apache RTR 160 4V Drum वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये, TVS Apache RTR 160 4V Single Disc वेरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये और TVS Apache RTR 160 4V Rear Disc वेरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये है।