TVS ने नया Jupiter क्लासिक स्कूटर किया लॉन्च, कीमत 85,866 रुपये

News Alert
1 Min Read
1 Min Read

नई दिल्ली: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने लोकप्रिय Scooter Model TVS Jupiter का नया Variant Launch कर दिया है।

इस मॉडल का नाम जुपिटर क्लासिक है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 85,866 रुपये है

TVS Jupiter Classic

TVS की यह स्कूटर ‘Black Theme’ पर तैयार किया गया

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ‘TVS Jupiter Classic’ संस्करण को दिल्ली में 85,866 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

TVS की यह स्कूटर ‘Black Theme’ पर तैयार किया गया है, जो ‘Diamond Cut Alloy’ और प्रीमियम खूबियों से लैस है। कंपनी ने इसे बाजार में ‘Mystic Gray’ और ‘Regal Purple’ रंगों में उतारा है।

TVS Jupiter Classic

TVS मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Marketing) अनिरुद्ध हलदर ने बताया कि नया TVS जुपिटर क्लासिक को प्रीमियम खूबियों के साथ पेश किया गया है।

कंपनी ने यह संस्करण सबसे तेजी से 50 लाख वाहनों की उपलब्धि हासिल करने के अवसर पर उतारा है। इस नए संस्करण के साथ TVS मोटर जुपिटर ब्रांड के साथ अपने ग्राहकों को ‘ज्यादा का फायदा’ देना जारी रखेगी।

Share This Article