नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को राजधानी में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक पेश किया।
इसकी दिल्ली में कीमत 1,08,012 रुपये है।
यह कीमत फेम-दो और दिल्ली राज्य की सब्सिडी के बाद होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि टीवीएस आईक्यूब मे 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर है।
इसकी अधिकतम गति सीमा 78 किमी. प्रति घंटा है।
यह ई स्कूटर एक बार चार्ज के बाद 75 किलोमीटर दौड़ सकता है। शून्य से 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड लगेंगे।
कंपनी ने इससे पहले टीवीएस आईक्यूब को जनवरी, 2020 में बेंगलुरु में उतारा था। कंपनी ने कहा कि महामारी के बावजूद इस वाहन को उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
कंपनी के निदेकश एवं मुख्य कार्यकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि टीवीएस आईक्यूब में एक उन्नत विद्युत ड्राइवट्रेन और अगली पीढ़ी का टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफार्म का प्रयोग किया गया है।
उन्होंने कहा बेंगलूरू में सफलता के बाद अब दिल्ली में भी यह उत्पाद बिक्री की नयी ऊचाइयां छूएंगा, ऐसा हमारा विश्वास है। इसकी बुकिंग उसके वेब प्लेटफार्म से भी करायी जा सकती है।