TVS Jupiter Apache : TVS मोटर्स ने इस महीने अपने कई Model की कीमतों में इजाफा किया है। पहले ही कंपनी ने अपने Popular Scooter Jupiter की कीमतों में इजाफा किया और अब अपाचे मोटरसाइकिल को महंगा कर दिया है।
कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V की कीमतों को Update किया है। इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में 700 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसके बेसिक ड्रम ब्रेक वैरिएंट (Basic Drum Brake Variant) के लिए की शुरुआती कीमत 123,770 रुपए और स्पेशल एडिशन (Special Edition) की कीमत 132,070 रुपए हो गई है।
RTR 200 4V की कीमतों में भी वृद्धि
इसी तरह, TVS अपाचे RTR 200 4V की कीमत में भी मामूली वृद्धि हुई है। अब इसकी कीमतें 141,670 से 146,720 रुपए तक हो गई हैं।
इसके सिंगल- चैनल ABS वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 141,670 रुपए है। वहीं, डुअल- चैनल ABS की कीमत 146,720 रुपए है। बता दें कि इसकी मुकाबला Bajaj Pulsar NS200 से होता है।
TVS अपाचे RTR 160 के शानदार फीचर्स
TVS अपाचे RTR 160 4V में 159.7 cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल- कूल्ड, फोर- वाल्व इंजन मिलता है। ये 17.4 bhp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है जो Bluetooth कनेक्टिविटी, एक फुल-LED हेडलैम्प, एक स्टाइलिश डिजाइन और सिंगल – चैनल (Stylish Design & Single – Channel) ABS के साथ आती है।
TVS अपाचे RTR 200 4V के शानदार फीचर्स
दूसरी ओर, TVS अपाचे RTR 200 4V में 197.75 cc, सिंगल- सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है। ये 20.54 bhp का पावर और 17.25 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-Speed Gearbox से जोड़ा गया है।
Apache 200 में ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Digital Instrument Console) समेत टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, तीन अलग-अलग सवारी मोड, कॉल और SMS अलर्ट, लो-फ्यूल अलर्ट, असिस्ट फंक्शन, लीन एंगल मोड, लैप टाइमर जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।