ऑटो

TVS Ntorq 125 Race Edition हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स सब लाजवाब

TVS Ntorq 125 Race : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने स्कूटर (Scooter) में ट्रेंडी कलर और पावरफुल इंजन (Trendy Colors and Powerful Engine) देता है।

कंपनी का TVS Ntorq 125 इंडियन मार्केट (Indian Market) में पॉपुलर ब्रांड है। इसी को अपडेट करते हुए कंपनी ने हाल ही में TVS Ntorq 125 Race Edition लॉन्च किया है।

हालांकि फिलहाल यह स्कूटर केवल Philippines में पेश किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसे Indian Market में भी लाया जाएगा।

TVS Ntorq 125 Race Edition हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स सब लाजवाब- TVS Ntorq 125 Race Edition launched, design and features all amazing

मिलेगी 9.25 hp की हाई पावर

TVS Ntorq 125 Race Edition में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन (Single-Cylinder Engine) है। यह इंजन 4-Stroke और 3-Valve, Air-Cooled SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड (Fuel-Injected) के साथ मिलता है।

यह पावरफुल इंजन सड़क पर 9.25 hp की हाई पावर (High Power) देता है। यह करीब 10.5 Nm का पीक टॉर्क (Peak Torque) देता है।

TVS Ntorq 125 Race Edition हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स सब लाजवाब- TVS Ntorq 125 Race Edition launched, design and features all amazing

अट्रैक्टिव लुक के साथ बेहद ही शानदार है इसके फीचर्स

NTORQ 125 race edition अपने दमदार इंजन के साथ 90 KMPH की Top Speed देता है। यह स्कूटर महज 9.1 सेकंड में 0-60 KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

TVS Ntorq 125 Race Edition को अट्रैक्टिव लुक (Attractive Look) देने के लिए इसमें Signature LED Headlamp और DRL दिए गए हैं।

TVS Ntorq 125 Race Edition हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स सब लाजवाब- TVS Ntorq 125 Race Edition launched, design and features all amazing

स्मार्टफोन से स्कूटर होगा कनेक्ट

इसमें एंब्लेम के साथ चेकर्ड फ्लैग ग्राफिक्स (Checkered Flag Graphics) दिए गए हैं। जो युवाओं को आकर्षित करेंगे। वहीं, इसमें TVS SmartXonnect है।

जिससे राइडर स्कूटर (Rider Scooter) से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन matte black, metallic black और metallic red मिलते हैं।

TVS Ntorq 125 Race Edition हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स सब लाजवाब- TVS Ntorq 125 Race Edition launched, design and features all amazing

अब तक नहीं हुआ है कीमत का खुलासा

इसमें Digital Instrument Cluster दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने NTORQ 125 race edition की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

बता दें इंडियन मार्केट (Indian Market) में TVS Ntorq 84,386 से 1.04 लाख रुपये Ex Showroom प्राइस में मिलता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker