Twitter के CEO एलन मस्क ने गदगद होकर कहा- मैं मोदी का फैन हूं, अगले साल…

News Aroma Media
4 Min Read

न्यूयॉर्क : Twitter के नए मालिक और CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के पूर्व CEO Jack Dorsey के भारत सरकार द्वारा दबाव के आरोपों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि किसी भी कंपनी के पास स्थानीय कानूनों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने अमेरिका दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से यहां मुलाकात के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया (Make in India) की अपील से प्रभावित टेस्ला के CEO Elon Musk ने योजनाओं में बदलाव की घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी कंपनी अब यथाशीघ्र भारत आएगी।Twitter के CEO एलन मस्क ने गदगद होकर कहा- मैं मोदी का फैन हूं, अगले साल… Twitter CEO Elon Musk said in a huff – I am a fan of Modi, next year…

ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं

पूर्व ट्विटर CEO जैक डोर्सी के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि भारत सरकार ने कंपनी को बड़ी संख्या में अकाउंट्स को बंद करने के लिए कहा था, मस्क ने स्पष्ट रूप से कहा कि Twitter के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने कहा, अगर हम स्थानीय सरकारों के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा, हम यही कर सकते हैं कि देश के कानूनों का पालन करें, इससे ज्यादा करना हमारे लिए असंभव है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सरकारों के अलग-अलग तरह के अपने नियम और कानून हैं, इन कानूनों के दायरे में ही हम अभिव्यक्ति की आजादी को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।Twitter के CEO एलन मस्क ने गदगद होकर कहा- मैं मोदी का फैन हूं, अगले साल… Twitter CEO Elon Musk said in a huff – I am a fan of Modi, next year…

हमें बस सही समय का इंतजार है

मस्क ने मंगलवार को मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, वास्तव में PM Modi भारत की बहुत परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और हम ऐसा करके भी दिखाएंगे।

हमें बस सही समय का इंतजार है। मस्क ने पहले भारत में विनिर्माण पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

उनका कहना था कि जब तक आयातित वाहनों के लिए भारत में कर कम नहीं किया जाता, तब तक वह इस पर विचार नहीं कर सकते।

मस्क ने कहा, मोदी वास्तव में भारत के लिए सही काम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं हैं।Twitter के CEO एलन मस्क ने गदगद होकर कहा- मैं मोदी का फैन हूं, अगले साल… Twitter CEO Elon Musk said in a huff – I am a fan of Modi, next year…

मस्क ने मोदी के साथ मुलाकात के बारे में बताया और कहा..

Tesla का भारत आना चीन से इतर विनिर्माण संभावनाओं की उसकी तलाश का हिस्सा है।

मस्क ने मोदी के साथ मुलाकात के बारे में बताया और कहा, मैं मोदी का फैन हूं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया है और वह अगले साल भारत जाएंगे।

मस्क ने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी (Sustainable Energy) के भविष्य के लिए सभी तीनों आधार की भारत में बड़ी संभावनाएं हैं, जो मोदी का लक्ष्य है।

इन तीनों आधार में सबसे अहम सौर और पवन ऊर्जा की वहां अच्छी संभावनाएं हैं, जहां से आप बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

इसे भी भारत लाने के बारे में सोच रहे

उन्होंने कहा, दिलचस्प बात यह है कि आप पाएंगे कि यह कम लागत वाला तरीका भी है।

मस्क की कंपनी Starlink ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन (Broadband Internet Connection) प्रदान करने के लिए निम्न-कक्षा उपग्रहों का उपयोग करती है।

उन्होंने कहा कि वह इसे भी भारत लाने के बारे में सोच रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article