बेंगलुरु: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk (एलोन मस्क) के मालिक बनने के बाद से ही Twitter पर लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।
नए बदलाव के तहत ट्विटर उपयोगकर्ता भविष्य में अपने ट्वीट पर रेटिंग प्रदान करकर सकेंगे। इसके जरिये माइक्रो ब्लागिंग साइट (Micro Blogging Site) के कौन सा संस्करण चाहते हैं यह भी चुन सकेंगे।
यूजर को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद मिलेगी
कंपनी के नए मालिक एलोन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि Twitter का कौन सा संस्करण आप चाहते हैं, यह चुनने में सक्षम होना शायद बेहतर है। यह सिनेमा की रेटिंग करने जैसा ही होगा।
उन्होंने बताया कि ट्वीट की रेटिंग स्वयं चुनी जा सकती है। इसके बाद उपयोगकर्ता की प्रतिक्रिया इसे और बेहतर किया जा सकता है।
Twitter ने User के लिए नए डाउनवोट फीचर (Downvote Feature) को रोल आउट कर दिया है। इस फीचर को पोस्ट के रिप्लाई के लिए पेश किया गया है। इसकी मदद से यूजर को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद मिलेगी।