गढ़वा: डंडई पुलिस (Dandai Police) ने डायन बिसाही के आरोप में मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया।
मामले में थाना प्रभारी शहबाज अंसारी ने बताया कि 5 मई को थाना क्षेत्र के पथलाही टोला में डायन-बिसाही को लेकर मारपीट हुई थी।
जिसके बाद पीड़ित की ओर से थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
मामले में नामजद आरोपी रारो गांव निवासी जितेंद्र यादव और बसंत यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दोनों पर नारायण यादव, सहोदरी देवी व जय कुमार यादव से डायन बिसाही के आरोप में मारपीट का आरोप था।